
फोटो-:तलेटी गांव में महिला पुलिस कॉन्स्टेबल में अंतिम चयन के बाद गांव लौटने के बाद प्रसन्न मुद्रा में केली पुत्री बाबूराम
भाखर क्षेत्र – आबू रोड( सिरोही) रिपोर्ट – धर्मा राम गरासिया 21/04/2021
उपलागढ़ और तलेटी से पहली बार पुलिस कॉन्स्टेबल अंतिम चयन सूची में पाया स्थान |भाखर के 24 गावों में से एक पुरुष तथा एक महिला को मिली सफलता! हाल ही में जारी की गई पुलिस कॉन्स्टेबल अंतिम चयन सूची में आबूरोड तहसील के गुजरात से सटे पहाड़ी इलाके के 24 गांवों में से एक पुरुष तथा एक महिला को अंतिम सफलता मिल पाई। घाटाफली के कानाराम, तथा तलेटी की केली, को मिली सफलता :- उपलागढ़ ग्राम पंचायत की घटा फली के कानाराम पुत्र मंसाराम गरासिया,व अंबाजी कोटेश्वर के पास राजस्थान की सीमा के मीन तलेटी पंचायत के तलेटी गांव की केली पुत्री बाबूराम गरासिया ने अंतिम कॉन्स्टेबल चयन सूची में स्थान पा लिया है।
इन दोनों गांवों की प्रतिभाओं को पहली बार वर्दी पहनने का मिलेगा अवसर:-
इन दोनों ही उपलागढ व तलेटी गांव में आजादी के बाद अपराधियों में डर व आमजन में विश्वास की तर्ज पर वर्दी पहनने की योग्यता किसी ने हासिल नहीं की थी,।इन गांवों के यह दोनों पुरुष महिला सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो पहली बार वर्दी पहन कर अपने गांव में जाएंगे।