
रिपोर्ट-देवाराम (kotdatimes)
13/12/2020
आबूरोड़( सिरोही),
आबुरोड़ तहसील के पाबा पंचायत का रणोरा गांव की थला फली में जल का प्रमुख स्रोत एकमात्र हैण्डपंप है जोकि बीते चार महीनों से खराब होने से समीप स्थित श्मशान घाट में क्रिया कर्म के बाद ग्रामीणों को नितांत जल की अनिवार्यता में ज्यादा किल्लत झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा यहाँ बेजुबान पशुओं व थलाफली के पशु पालकों के लिए भी इसी हेड पंप से पानी पिलाया जाता था। लेकिन खराबी के बाद मानव एवं बेजुबान पशु सहित सार्वजनिक सड़क के तिराहे पर स्थित होने से विभिन्न गांवों में जाने वाले ग्रामीण भी यहां वाहनों का इंतजार करते समय प्यास लगने पर उन्हें केवल निराशा हाथ लगती है। जिन कारण उन सभी को त्राहि-त्राहि विवश होना पड़ रहा है। इतनी परेशानियों के बावजूद भी सरपंच व कोई सरकारी दफ्तरों के अधिकारी हेड़पंप को कोई क्यों ठीक नहीं करवा रहें है यह बड़ा सवाल है।