
रिपोर्ट- धर्मांराम गरासिया(kotdatimes.com)
07/10/2020
आबूरोड़( सिरोही)
आदिवासी क्षेत्र के अंचल में नई फसल से प्राप्त मक्का पूजन का कार्यक्रम चरमोत्कर्ष पर है। फसल बुवाई से पूर्व लेकर पकने तक कई तरह के पूजन किए जाते हैं यह आदिवासी क्षेत्रों की संस्कृति व परंपरा भी कह सकते हैं । इनमें से मक्का की फसल का पूजन विशेष माना जाता है। इन दिनों भाखर क्षेत्र में भी गांव के धार्मिक स्थानों पर मक्का पूजन के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। आज क्यारी गांव में भाखर बावसी आस्था केंद्र पर मक्का पूजन कर आदिवासियों ने नया अन्न खाद्यान्न के रूप में ग्रहण किया। प्रचलन है कि चढ़ावे के बाद ही बुजुर्गों को विधिवत खाद्यान्न की छूट मिलती है। मान्यता यह भी है की कई गांवों में धरतीपुत्र जुताई कर चुके बैलों को भी मक्का खिलाकर भी परंपरा निभाते हैं।