
रिपोर्ट-कोटडाटाइम्स पाठक(kotdatimes)
30/09/2020
आबूरोड़ (सिरोही)
आज आबूरोड तहसील में पंचायत समिति के सरपंच संघ का चुनाव संपन्न किया गया है। आबुरोड़ के पास ही में स्थित तलहटी गाँव की मुखरी माता के मंदिर परिसर में चुनाव हुआ था । जहाँ
चुनाव समिति में सियावा गाँव के सरपंच दोलाराम गरासीया को सरपंच संघ के अध्यक्ष और भारमाराम गरासीया,लीलाबाई गरासीया को उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया है। उपरांत,सचिव- सुमन मीणा, महामंत्री- दिनेश कुमार, संगठन मंत्री – भीखाराम ओर प्रचार प्रसार मंत्री- शर्मीली तथा कीकाराम को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इन सभी पदों के चुनाव निर्विरोध ओर निर्वाचित से हुआ था।