
रिपोर्ट-अलका बुंबडिया(kotdatimes.com)
07/10/2020
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में चार दुश्कर्मीयों ने वाल्मीकि समाज की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है और इस मामले ने पूरे भारत में वाल्मीकि समुदाय सहित पूरे देश के लोगों में आक्रोश फैला दिया है,और जगह-जगह लोंगो ने आवेदनपत्र सौंपा है एवं केन्ड़ल लाइट मोर्चा व श्रंद्धांजलि दे रहे है साथ ही कही जगाहों पर यूपी सरकार की चुप्पी का विरोध कर रहे है। ऐसे में शक्तिपीठ अंबाजी से नजदीक राजस्थान राज्य के आबूरोड में इस घटना को लेकर के मृत्यु हुई मनीषा वाल्मिकी को शांती प्रदान करने हेतु दो मिनट का मौन रखा गया व श्रंद्धांजलि दी। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को फांसी दे ऐसी मांग भी रखी थी। इस कार्यक्रम में जयंती मारू, सुनेना सिंह परमार, राज लाठी, संतोष कुमारी, राजेश धवलेशा, समसाद अली, नवीन साखला, तोलाराम, विकास, मनीष सिंदल, संजय परमार, जगदीश मेघवाल, शुभम, निर्मल, अरुण, विकास सिंह , संजय परिहार, पीयूष गोयल, साहिल खान, भगवान दास, नरेश कुमार, निखिल, राजू, मेहुल चौहान, सुदर्शन गहलोत, सहित अन्य लोंग उपस्थित रहें । और सरकार से मांग की कि इस घटना में शामिल आरोपियों को फांसी दे।