
रिपोर्ट – कोटड़ा टाइम्स पाठक (कमलेश गरासिया)24/4/22
आज दिनांक 24/04/2022 को ग्राम पंचायत मोरथला मे राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के संबध मै विशेष ग्राम सभा का आयोजन राजीव गांधी सेवा केन्द्र मोरथला मै सरपंच श्री मति चंदा देवी की अध्यक्षता मै किया गया।

ग्राम सभा मै मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ बिमा योजना के बारे मै ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी गई एवं अधिक से अधिक पंजीयन कर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया इस दौरान सरपंच श्रीमती चन्दा देवी,कनिष्ठ सहायक कमलेश सिसोदिया ,पुर्व सरपंच लक्ष्मण राणा ,वार्ड पंच गला राम ,संतोष देवी,आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता निर्मला सैनी,अध्यापक रमेश राणा,पंचायत सहायक शान्ति लाल खरे ,फकीर मोहम्मद ,प्रभुराम सहित ग्रामीण उपस्तिथ थे ।