
उदयपुर( राजस्थान) रिपोर्ट सविता बेन (आबू रोड ) कोटडा टाइम्स
आबू रोड( सिरोही)उदयपुर (बालिका) इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में आबूरोड के निचलागढ़ की अमिया सोलंकी की टीम ने हासिल किया द्वितीय स्थान।इंटर कॉलेज महिला क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता उदयपुर 2020-21 में 10 दिसंबर से 12 दिसंबर को आयोजित महिला क्रिकेट प्रतियोगिता कॉलेजों की छात्राओं में गेंद और बल्ले के बीच चौकों छक्कों की बरसात हुई।

आबूरोड के निचलागढ़ के सोलंकी फली की अमिया सोलंकी की टीम ने हासिल किया द्वितीय स्थान:-
आबूरोड के निचला गढ़ की सोलंकी फली निवासी अमिया सोलंकी उदयपुर की एक कॉलेज की छात्रा हैं।
उदयपुर स्थित 13 महिला कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिताओं की टीम में अमिया सोलंकी की कॉलेज वाली टीम ने भी भाग लिया। जिसमें विजेता टीम ने 110 रन बनाए जबकि अमिया सोलंकी की टीम ने 101 रन बनाते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। जिसमें आबूरोड की इस क्रिकेटर महिला खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से उपस्थित प्रशंसकों को मैदान में प्रभावित किया। आयोजन स्थल पर द्वितीय स्थान रही टीम को सम्मानित किया गया।