
रिपोर्ट-कोटडाटाइम्स पाठक(kotdatimes)
27/09/2020
आबूरोड़( सिरोही)
उपलागढ़ स्थित बीएसएनएल टावर नेटवर्क बंद होने के 9 दिन बाद टावर के पास ग्रामीणों ने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया।
शनिवार को सरपंच भवनाराम के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए लोंगो ने यह बताया कि कंपनी की ओर से सेवा बहाल नहीं करने से गांव के कवरेज एरिया के मोबाइल धारकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।गौरतलब है कि इस क्षेत्र में आपातकालीन सेवाओं के भी फोन नहीं लगने से प्रसव दुर्घटना व अन्य आवश्यक संप्रेषण ठप हो गया है। गांव के मांगाभाई ने बताया कि गत शुक्रवार को दो प्रसव पीड़ित महिलाओं को अस्पताल में ले जाने के लिए आपातकालीन नंबर पर कॉल करने का प्रयास किया गया,लेकिन विफल हो जाने पर अन्य वाहनों का सहारा लेकर अस्पताल पहुचाना पड़ा।
वालाराम ने बताया कि नेटवर्क बंद होते ही हमने कंपनी के कर्मियों को सूचना दे दी थी बावजूद भी अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं होने से ज्यादा दिक्कतें बढ़ गई है।
इस दौरान मंसाराम, पूराराम, लालाराम,सकराराम, भुराराम, लालाराम ,सहित सभी लोंगो ने आज टावर के पास रहते हुए नाराज़गी के साथ विरोध प्रदर्शन किया है।