
रिपोर्ट – विनोद कुमार (Kotdatimes)
28/9/2020
आज आधुनिक समय में घर की सबसे ज्यादा जरूरी कोई सुविधा मानी जाती हैं तो वो है बिजली
इस बिजली के अभाव में होने वाली परेशानी या समस्या से आप वाकिफ है |
उपखंड मुख्यालय कोटडा से करीब 27 किलोमीटर की दुरी पर बसे गांव झा़झर के क्यारी फले में बीते आठ महिने से बिजली नही है |
स्थानिय निवासी भंवरलाल ने बताया कि उनके घर के पास की डीपी खराब होने से लाइट नही है | साथ ही कहा कि इसके लिए पावर हाउस कोटडा में रिपोर्ट दी है | पर अभी तक हमारी डीपी बदली नही गई | इस डीपी से कुल तीन कनेक्शन है |
इस विषय पर जब कोटडा टाइम्स ने कोटडा विधुत विभाग में बात की तो उन्होंने कहा कि हम डीपी खराब की रिपोर्ट पर जल्द कार्यवाही करते हैं | अगर कोई है तो आप उन्हें कार्यालय भेजे| उनका समाधान किया जायेगा |