
रिपोर्ट – अकरम जी (Kotdatimes)
6/9/2020
कोटड़ा:- कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उपखण्ड मुख्यालय के एक मोहल्ले में पूर्व में निषेधाज्ञा लगाई गई थी।कल आई कोरोना जाँच रिपोर्ट में 8 और लोगो की जाँच रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद उपखण्ड अधिकारी ने दो और स्थानों को जीरो मोबिलिटी घोषित कर धारा 144 लगा दी है। यह निषेधाज्ञा पंचायत समिति सम्पूर्ण परिसर व पेट्रोल पम्प से आगे कालूलाल मेघवाल के घर से प्रारम्भ होकर मनासी भवन से पानरवा तिराहे से पुनः गोपाल किराणा स्टोर पेट्रोल पंप के सामने(मुख्य उदयपुर -देवला मार्ग को छोड़कर) पर प्रभावी रहेगी ।उल्लेखनीय है कि कल आई कोरोना जाँच रिपोर्ट में पंचायत समिति के 3 कर्मचारियों की भी जांच रिपोर्ट पोजेटिव आई है जिस कारण यह निषेधाज्ञा लगाई गई है। पंचायत समिति के एक कार्मिक को पेट्रोल पंप के पास उसके आवास पर होम आइसोलेट किया हुआ है ।