
रिपोर्ट- विनोद कुमार (kotdatimes)
03/10/2020
देश और पूरे विश्व में चल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर देश में सरकार द्वारा हर तरह का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में भारत देश के छोटे-बड़े सभी एरिया में लोंगो को जागरूक करने के लिए सभी तरह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जो आज राजस्थान के कोटडा तहसील में भी ब्लाॅक स्तरीय काॅरोना जन जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम करीबन 2 बजे उपखंड कार्यालय से काॅरोना जन जागरुकता रथ के साथ किया गया। यह कार्यक्रम आज से अगले 5 दिन तक चलेगा जो की कोटडा के मांड़वा,देवला,बिकरनी,जुड़ा जैसे कुछ क्षेत्रों में होगा।

इस कार्यक्रम में कोटडा क्षेत्रों में काम कर रही संस्थाए क्षमतालय फाउंडेशन, वनवासी कल्याण परिषद,कल्याणी संस्थान,आदिवासी विकास मंच और कोटडा के सरकारी अधिकारी,विकास अधिकारी धनपति सिंह ,फूड इंस्पेक्टर,कोटडा के CBO, SDM एवं तहसीलदार भी उपस्थित रहे। इन सभी के सहयोग से मास्क एवं कोरोना से बचने की गाइडलाईन गांधीवादी तरीके से उपस्थित सभी लोंगो को बताई गई । उपरांत हर संस्थान व दुकान के बाहर”NO MASK NO ENTRY”अर्थात बिना मास्क प्रवेश नहीं का स्टीकर, हर दुकान पर सेनेटाईजर होना अनिवार्य किया। और बाजार में परिभ्रमण करते हुए लोंगो को नी:शुल्क मास्क वितरण किया ।यह कार्यक्रम सरकार द्वारा लोंगो में जागरुकता लाने हेतु उपखंड स्तर पर रेली निकालकर किया गया। कार्यक्रम में क्षमतल्य फाऊंडेशन फेलॉ एवं आदिवासी विकास मंच के कार्यकर्ता व अन्य संगठनों भी शामिल हुए। इसके साथ अंत में उपस्थित सभी ने प्रतिज्ञा लेकर आज इस कार्यक्रम को शुरू किया जो आने वाले पांच से छ दिन चलेगा।