
रिपोर्ट-कोटडा टाइम्स पाठक
10/12/2020
कॉंग्रेस में भितरी घात कॉंग्रेस प्रधान प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया।
कोटड़ा प्रधान चुनाव 2020 के लिए निर्धारित समय तक तीन उम्मीदवारो ने नामांकन भरा
- सुगना देवी/सुरेश (BJP)
- ललिता गरासिया/ रूपा राम (कॉंग्रेस)
- कोकिला/ हिम्मत (निर्दलीय)
BJP से बागी कोकिला/हिम्मत लाल तावड़ के निर्दलीय फॉर्म भरने से त्रिकोणीय मुकाबले के कॉग्रेस को फायदा होना तय था कॉंग्रेस कम वार्ड से भी अपना बोर्ड बना सकता था लेकिन कॉंग्रेस भाजपा के भितरघात का फायदा उठाने की बजाय कॉंग्रेस में ही भीतरघात होने से अंतिम समय मे कॉग्रेस प्रधान प्रत्याशी ललिता गरासिया ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया। नाम वापसी में कॉंग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी भी साथ रहे। अब भाजपा से बागी कोकिला व भाजपा उम्मीदवार सुगना देवी में प्रधान पद के लिए टक्कर।