
रिपोर्ट – अकरम जी (kotdatimes) 2/9/2020 कोटड़ा :- वैश्विक महामारी कोरोना से अब तक अछूते रहे कोटडा में आखिर कोरोना ने दस्तक दे ही दी । कोटडा में 2 जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आयी जिसके बाद कोटडा बाजार बन्द करा दिए गए व कोरोना पाए गए लोगो के घर ,मोहल्ले व पूरे गाँव को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटडा में एक सेवानिवृत्त कर्मचारी व एक व्रदा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसके बाद प्रशासन की और से एहतियातन उस पूरे मोहल्ले को सील कराने के साथ ही बाजार बंद के लिए लोगो से अपील की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर बाबूलाल जी ने बताया कि कोरोना पोसिटिव पाए गए दोनों व्यक्तियों को अभी फिलहाल होम कुआरेटिन किया गया है ,साथ ही 300 मीटर के दायरे को बेरिकेट लगाकर सील कर दिया गया है,कल सुबह क्लोज कॉन्ट्रैक्ट वाले लोगो को सैंपलिंग की जाएगी।