
रिपोर्ट- विनोद कुमार (Kotdatimes.com) 15/07/2021
आदिवासियों के साथ होने वाले अत्याचार और शोषण को ध्यान में रखकर समय समय पर कई संघटन कार्य करते आ रहे है। समय के साथ लोगो में जागरूकता आ रही है। आदिवासी अपनी सही पहचान को समझ रहा है उसे आदिवासी होने पर गर्व होता है। भारत के आदिवासी क्षेत्र जिस जिस राज्य में आते है वहाँ के लोगो ने आज कई स्थानों पर ज्ञापन दिया है और अपने लिए अलग से एक राज्य की मांग चल रही है।

आज दिनाँक 15.07.2021 को भीलप्रदेश राज्य की मांग को लेकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कोटड़ा में महामहिम राष्ट्रपति के नाम SDO को ज्ञापन दिया गया ।जिसमे सामाजिक संगठन के साथी डाक्टर देव, लक्ष्मण पारगी , भमरु भाई , अशोक पारगी, राजु भाई , नारायण पारगी ,मशरुराम आदि साथी शामिल हुए ।भीलप्रदेश राज्य का मुख्य उद्देश्य भीली बोली, भीली संस्कृति, भीली संस्कार, भीली पुजा पद्दति, गणतंत्र समाज व्यवस्था की सुरक्षा करना ।पर्यावरण की रक्षा करना , समाज के सामाजिक ओर शैक्षिक विकास आगे बढ़े।