
रिपोर्ट विनोद कुमार (KOTDATIMES.COM) 9/2/2022
मार्च माह में वित्तीय वर्ष पूर्ण हो रहा है वही गांवो में कई परिवारो के नरेगा में 100 दिवस पूर्ण नही हुए है। समुदाय में नरेगा के आवेदन करवाने, पंचायत से रसीद लेने व काम पर लगने के लिए आदिवासी विकास मंच और आस्था संस्थान द्वारा काम मांगो अभियान की शुरुआत कोटड़ा से की गई है।

मंच के संयोजक बाबुलाल गमार ने बताया कि कोटड़ा ब्लॉक के 42, पिंडवाड़ा के 9 और फलासिया की 07 कुल 58 ग्राम पंचायतों में यह अभियान दिनांक 9 से 14 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
यह होगा अभियान में
मंच के समन्वयक सरफराज़ ने बताया कि इस अभियान में जिन परिवारों के अभी काम के दिवस बाकी है उनका आवेदन किया जाएगा साथ ही गांव की समस्याओं को भी चिन्हित किया जाएगा ताकि उन्हें प्रशासन को अवगत करवाया जा सके।इसके साथ ही उदयपुर जिला प्रशासन और ब्लॉक प्रशासन द्वारा पालनहार, पेंशन और दिव्यांग व सिलिकोसिस के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान से जुड़ाव करने के लिए भी जागरूक किया जाएगा।

अभियान की शुरुआत आदिवासी विकास मंच के वरिष्ठ चंदुराम गरासिया द्वारा हरि झंडी दिखाकर किया गया।इस दौरान मंच के मकनाराम खेर, मोहनलाल, कुपलाराम, रमेश गमार, उदयसिंह, रणछोड़लाल उपस्थित थे।