
रिपोर्ट -विनोद कुमार (Kotdatimes.com) 4/6/2022
कोदरमाल पंचायत के आजंनी गांव में निवासरत जोरा धन्ना की झोपड़ी आज दोपहर करीब 2 बजे के आसपास जलकर राख हो गई । ये जानकारी जोरा ने खुद कोटड़ा टाइम्स को बताई । उसने बताया कि वह चुल्हे पर सब्ज़ी रखकर कुएं पर पानी लेने गया था तब अचानक एकाएक पुरी झोपड़ी में चुल्हे से आग लग गई । उसकी पत्नी मायके गई हुई थी ।

घर पर कोई नहीं था । बच्चे दुर खेल रहे थे। आग को काबु पाने की ओर उसे बुझाने का काफी प्रयास किया पर नहीं बुझा पाये। देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में पुरी झोपड़ी और उसमें जो सामान था वह राख हो गया । धन्ना बताता है कि उसकी झोपड़ी में पाच किवंटल गेहूं,चार किवंटल मकाई और पांच सौ ग्राम चांदी व आभुषण तथा कपास के मिले हूए 18000 हजार रुपये तथा घर के बर्तन व कपड़े सब जल गया ।
कोटडा टाइम्स की सभी पाठको से अपील है कि फिलहाल परिवार के पास खाने के लिए अनाज व अन्य कुछ भी साम्रगी उपलब्ध नहीं है ।जितना जल्दी हो कोटड़ा तहसील कोदरमाल पंचायत आंजनी गांव के धन्ना जोरा की मदद करे । उनका संपर्क नंबर 9358541742