
रिपोर्ट -सविता बेन गरासिया (Kotdatimes.com) 20/4/2022
आबूरोड शहर के निकट आदिवासी बाहुल्य सियावा गांव में रात एवं दिन दो दिवसीय गणगौर मेला बुधवार शाम से शुरू होकर गुरुवार साईं कालीन विसर्जित होगा। बुधवार रात भर शिव और पार्वती की सवारी रहेगी आकर्षण का रुप।
बुधवार दोपहर बाद श्रंगार आदि तैयारियों के साथ दिया गया अंतिम रूप:-
गणगौर मेले के शिव और पार्वती के रूप में बुधवार दोपहर बाद श्रृंगार व अन्य तैयारियों के साथ सजाया गया। शाम को वाद्य यंत्रों के साथ मेला स्थल की ओर सवारी निकलेगी।

गत वर्ष पूजा पाठ के दौरान किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने से पुलिस ने दिखायी थी सख्ती:-
गत वर्ष कोरोना महामारी के दौरान गाइडलाइन की पालना के तौर पर किसी द्वारा कम संख्या में पूजा पाठ के वीडियो को वायरल करने से पुलिस मौके पर पहुंची थी और गाइडलाइन की पालना के लिए निर्देशित किया था।
मेले की पूर्व संध्या पर मौसम ने बदला मिजाज:-
गणगौर मेले की पूर्व संध्या पर आकाश में बादल, धुंध, एवं हवाओं ने पकड़ी हुई है रफ्तार धरातल से उठ रही है धूल,! मेला स्थल से 10 किलोमीटर दूर गुजरात के कुछ गांवों में हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हुई।
मेला कमेटी ने की सहयोग की अपील:-
रात एवं दिन भरने वाले इस मेले में काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं स्थानीय मेला कमेटी ने सभी से सहयोग की अपील की है।