
रिपोर्ट -विनोद कुमार (kotdatimes.com)
कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में जवाबदेही कानून लाने के लिए विपक्ष सरकार पर पूरा दवाब बनाएगी। यह बात आदिवासी अंचल झाड़ोल के विधायक बाबुलाल खराड़ी ने यह बात आदिवासी विकास विकास मंच और राजस्थान आदिवासी अधिकार मंच द्वारा कानून की मांग विधानसभा में उठाने का ज्ञापन देने पर कही।
आदिवासी विकास मंच के संयोजक बाबुलाल गमार ने बताया कि लंबे समय से राजस्थान में जवाबदेही कानून की मांग चल रही है। राज्य में एक जवाबदेही यात्रा का भी आयोजन किया गया यह यात्रा कोटड़ा भी आई। यहां के खराब हालात देखकर यात्रा से जुड़े सदस्यों ने कहा कि कोटड़ा में जवाबदेह नहीं है जिससे जनता त्रस्त हैं यह कानून आएगा तो कोटड़ा जैसे आदिवासी इलाकों का विकास होगा।

इसी बात को लेकर विधायक बाबुलाल खराड़ी को ज्ञापन सौंपा गया है कि वे इस कानून को लाने की पैरवी करें ताकि आमजन के समय पर काम हो व काम नही करने वाले लोकसेवक पर कार्यवाही हो।इस दौरान राजस्थान आदिवासी अधिकार मंच के धर्मचन्द खैर, आदिवासी विकास मंच के बाबुलाल गमार, चंदुराम गरासिया, होमाराम गरासिया उपस्थित थे।