
Report – Kotdatimes Reader
12/07/2021
(खेरवाड़ा)
सुल्तान जी खेरवाडा मे भारतीय ट्राइबल पार्टी राजस्थान के नये प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण परमार जी का झाड़ोल विधानसभा मे BTP कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया तथा प्रवीण परमार जी ने युवाओ को संगठित व एकजुट होकर काम करने की सलाह दी।प्रदेश सचिव मुब्ब्शेर मकरानी ने सभी संगठनो को अनुशासन मे रहकर काम करने की सलाह दी । कार्यक्रम संचालन पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी शिव शंकर कसौटा द्वारा किया गया।

साथ ही BTP हरीक्षेत्र मंडल कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे चार ग्राम पंचायत को लिया गया ।
सु. का खेरवाडा
लु का खेडा
कंथारिया
कोचला
कार्यकारिणी की जिम्मेदारी सभी की सहमति से तय की गई जिसमे निम्न पद तय किए गए।
मंडल अध्यक्ष- कृष्णा सागिया
महासचिव- शिवराज खराड़ी
उपाध्यक्ष- बाबुलाल लखुंबरा
– राजु डूंगरी
– श्याम लाल अंगारी
– नवरतन पारगी
मिडिया प्रभारी – भरत वड़ेरा