
फोटो:-
– 1 पिंडवाड़ा के पंच देवल गांव में डामरो की फली में जिंदगी के नारकीय पलों से संघर्ष करता मीठा राम गरासिया।
पिंडवाड़ा( सिरोही)
रिपोर्ट – सविता ग्रासिया (कोटडा टाइम्स) 21/04/2021
यह कहानी है सिरोही जिले की पिंडवाड़ा तहसील के सरूपगंज के पास पंचदेवल ग्राम पंचायत अंतर्गत डामरो की फली निवासी आदिवासी मिठाराम पुत्र नवाराम गरासिया की । जो पिछले 1 वर्ष से अपने बिस्तर पर नरकीय जीवन के दिन काट रहा है।
दुर्घटना के बाद हुए थे दो ऑपरेशन:-
22 अगस्त 2015 को अजारी फाटक के पास दुर्घटना में नवाराम घायल हो गया था। उसके बाद पैर और कमर के दो अलग-अलग ऑपरेशन हुए। जिसमे उसकी आर्थिक हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई। अब वह तीसरा ऑपरेशन चाहते हुए भी नहीं करवा पा रहा है।

1 वर्ष से बिस्तर पर भोग रहा नरक:-
वह अपनी जिंदगी से जूझता हुआ कह रहा है कि एक वर्ष से बिस्तर पर हूं। ज्यादा देर तक बिस्तर पर भी नहीं बैठ सकता हूं।पूरा शरीर दर्द से कराह रहा है।कमर के नीचे के हिस्से से संतुलन नहीं रख पा रहा हूं। वह दर्द भरी दास्तान बयां कर रहा है कि शेष जिंदगी की आशा उसने छोड़ दी है।नीचे इनका खाता नंबर व संपर्क नंबर है। अगर कोई व्यक्ति इनकी मदद करना चाहे तो जरूर करें। शायद आपकी मदद से इनकी जिंदगी जीने की आशा जगी रहे ।
नाम -मिठाराम पुत्र नवाराम खाता संख्या-: 34161116033
आईएफएससी कोड:-SBIN0010638
बैंक का नाम:- एसबीआई शांतिवन तलेटी आबूरोड
गांव पंच देवल( डामरो की फली) तहसील पिंडवाड़ा जिला सिरोही( राजस्थान)
मोबाइल नंबर:-9636934520
फोन- पे :- 9636934520