
रिपोर्ट – अकरम जी (kotdatimes) 10/9/2020
कोटड़ा:- उपखण्ड मुख्यालय के ग्राम पंचायत नयावास में आज एक प्रेमी जोड़े का शव जंगल मे पेड़ से लटका हुआ मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूर्तक का नाम करण व निरमा कुमारी बताया जा रहा है जो पिछले कुछ दिनों से घर से बिना बताए लापता थे जिसकी जिनकी खोज घर वाले कर रहे थे।आज इन दोनों का शव गाँव के ही निकोट नामक जंगल मे किसी ने पेड़ से लटका देखा जिसकी सूचना मिलते ही सेकड़ो की संख्या में ग्रामवासी व कोटड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुची। ग्रामीणों की मदद से पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने दोनों का शव कोटड़ा मुर्दाघर में पहुचाया है जहाँ दोनो का पोस्टमार्टम चल रहा है। नयावास के सरपंच रायसाराम ने बताया कि दोनों ही शवो का आज ही अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा।