
रिपोर्ट: प्रकाश डामोर (कोटडाटाइम्स)
27/12/2020
बनासकांठा जिलें में स्थित दांता तहसील की केसरपुरा ग्राम पंचायत के बेगडियावास गांव में वर्षाबहन ने समाधि लेने का फैसला किया था। उन्होनें अगली 1 जनवरी 2021 को समाधि लेने की घोषणा की थी,जोकि बनासकांठा सरकारने इस फैसले को ठुकरा दिया था। जिसके चलते वर्षा जी ने 26 दिसंबर को अंतिम निर्णय लेने को कहा था और यह फाइनल डिसीजन आज लीया है। वर्षाजी ने कहा है की में समाधि नहीं लेने वाली और लोगों की सेवाएं प्रदान करूँगी । अधिक जानकारी यह भी मिली है की सरकार की ओर से मुझें अनुमति ना मिलनें इस समाधि को स्थगित कर रही हूं। अधिक जानकारी के लिए वर्षाबेन से पूछा की क्या सरकार द्वारा कोई मंदिर बनाया जाएगा?। जवाब में “मुझे अपनी सरकार से कोई मंदिर नहीं चाहिए,” अलावा वर्षाबहन ने कहा की जब तक मैं जीवित हु, तबतक मैं लोगों की सेवा करती रहूँगी। तो अंतिम निर्णय यह है की वर्षाबेन ने समाधि लेने के अपने निर्णय को बदल दिया है। अब,केवल मौत प्रकृति से आएगी तब उन्हें समाधि दी जाएगी।