
रिपोर्ट- विनोद कुमार(kotdatimes)
28/10/2020
आज राजस्थान शिक्षक एवं पंचायत राज कर्मचारी संघ कोटडा ब्लॉक उदयपुर द्वारा उपखंड अधिकारी महोदय कार्यालय कोटडा को आवेदनपत्र सौंपा गया । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुक्त माहसंघ से सम्बन्ध में यह आवेदनपत्र सौंपा,राजस्थान शिक्षक एवं पंचायत राज कर्मचारी संघ राज्य के पारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों, बीएलओ को वन राशन कार्ड-पीडीएस सर्व जैसे कार्यक्रम में नियुक्त किया जा रहा है जबकी बीएलओ का मुख्य कार्य निर्वाचन सम्बन्धी दायित्वों का निर्वाण करना है।

शिक्षक व पंचायत संघ का कहना है की बीएलओ को जनगणना कोविड़-19,खाद्य सुरक्षा,प्रवासी गणना,पशु गणना इत्यादी जैसे कई गैर शैक्षणिक कार्यो में लगाया जा रहा है। जोकि बीएलओ पर पहले से ही बहुत से कार्यो का बोझ है तथा बाल शिक्षा अधिकारी अधिनियम 2009 की धारा-27 के अनुसार शिक्षको को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त रखना है। अत: बीएलओ को वन नेशन वन राशन कार्ड पीडीएस सर्व कार्य से मुक्त रखा जाए ऐसी मांग के साथ आज उप्खण्ड़ अधिकारी को आवेदनपत्र सौंपा गया है।