
रिपोर्ट-विनोद कुमार(kotdatimes)
24/09/2020
डुंगरपुर जिले के कांकरी डुंगरी पर रिट अभ्यर्थियों ने 18 वा दिन पुरा होते ही सरकार द्वारा कोई निर्णय नही लिए जाने पर अभ्यर्थियोंने नेशनल हाइवे-8 पर भुआली गाँव के पास पड़ाव डाला जिससे ट्राफिक जाम होना जारी ही है। इससे पहले की ज्यादा देर हो जाए क्षेत्र में 1167 सीटों पर जनजाती के पात्र अभ्यर्थियों के पद हेतु CM के निवास स्थान पर विधायक राम प्रसाद डिंडोर, राजकुमार रोत, गणेश घोघरा व जनजाति मंत्री अर्जुन बामणिया से विचार विमर्श जारी है। अभ्यर्थियों के लिए कोई अच्छा निर्णय लिया जाएगा की नही अभ्यर्थियों के साथ पुरा देश व राज्य बैठें हैं प्रतीक्षा में ।