
पिंडवाड़ा( सिरोही) रिपोर्ट- सविता बेन गरासिया (KOTDATIMES.COM)
पिड़वाड़ा के मौरस उप स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र में पीड़ित मरीजों की सेवा के अलावा स्वास्थ्य कार्यक्रमों में दिखाई दे रही उल्लेखनीय- निष्ठा।पिंडवाड़ा के पास मोरस उप स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम श्रीमती गीता जी,ने अपने वर्दी के पद के स्वैच्छिक अलविदा बाद अब दूसरी मरीज सेवा की पीड़ा को राहत देने के लिए अपना हथियार चुना।
अब मरीजों की सेवा में दिखाती हैं, मुस्तैदी:-
पिंडवाड़ा के मौरस उप स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र में कमजोर स्वास्थ्य के लोग बताते हैं कि पदस्थापन के बाद घर-घर सर्वे में कार्यकर्ता ने अपनी स्वास्थ्य सेवा की भावना को को जता दिया था।उसके बाद कोरोना महामारी के बुरे दौर में स्वयं की परवाह किए बिना मानव स्वास्थ्य के लिए क्षेत्र में डटी रही और वैक्सीनेशन की खासी प्रगति लाई।
दिनांक 27 फरवरी को पिलाई जा रही पोलियो की दो बूंद को लेकर अपने इलाके में निर्धारित उम्र के बच्चों को खुराक पिलाने में जुटी रही।