
आबूरोड (सिरोही) रिपोर्ट- सविता बेन गरासिया 22/1/2022 (KOTDATIMES.COM)
उदयपुर के कोटडा तहसील के बिकरनी गांव समीप सुलाव गांव की क्यारा फली निवासी दयालु राम पुत्र नाथूराम खराड़ी माता का नाम काली बाई जंगल के रास्ते पहुंचा पैदल पहुंच जायदरा मार्ग पर आबूरोड भाखर टैक्सी स्टैंड पर वाहन चालको ने एक भटके बालक को भोजन आदि की व्यवस्था के बाद पहुंचाया उसके गांव।
राह भटक कर पहुंचा जायदरा, बिताई एक रात:-
उदयपुर के कोटडा तहसील के बीकरनी गांव समीप सुलाव गांव की क्यारा फली निवासी निवासी बालक दयालु राम पुत्र नाथूराम खराड़ी माता काली बाई, 7 दिन पूर्व अपने गांव की पहाड़ियों से राह भटक कर जंगल के रास्ते होता हुआ सिरोही आबूरोड तहसील के जायदरा गांव के मार्ग पर पहुंचा।जहां अनजान लगने पर सामना भाई ने उसे पूछा पता चला कि वह राह भटक गया है उसके स्वयं घर सोने भोजन आदि की व्यवस्था की दूसरे दिन उसे आबूरोड भाखर टैक्सी स्टैंड पहुंचाया।

अपनी भाषा में जानकारी के बाद वाहन चालको ने मिलकर भोजन आदि नकद सहायता कर पहुंचाया उसके गांव:-
आबूरोड भाखर टैक्सी स्टैंड पर पंचायत समिति सदस्य देवाराम गरासिया की उपस्थिति में स्टैंड के वाहन चालकों ने मिलकर बालक के लिए भोजन आदि नकद सहायता प्रदान करने के बाद बिकरनी( कोटडा) गांव जा रही टैक्सी मे सकुशल बिठा कर उसके गांव पहुंचाया।