
रिपोर्ट-धरमाराम(kotdatimes.com)
05/11/2020
आबुरोड़ (सिरोही),
मंगलवार को निचलागढ़ की माताफली में समाज की एकता पर ग्राम इकाई की बैठक संपन्न हुई।जिसमें समाज के कई गोत्र के लोग शामिल हुए। सोडी फली के जोधाराम ताईवर ने बैठक को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि समाज में बेटी के रिश्ते की पालना समाज ने बनाए हुए नियमों के अनुसार होनी चाहिए। यदि समाज का व्यक्ति धन प्रलोभन के वशीभूत लड़की की इच्छा के विरुद्ध दबाव बनाना सामने आने पर संगठित होने को कहा। समीपवर्ती गुजरात में 2 दर्जन से अधिक जनजाति लड़कियां बेचने के मामले सामने आने पर बैठक में चिंता व्यक्त की गई। बैठक में नानाराम गरासिया, नरसाराम सोलंकी उपसरपंच चीनाराम डूंगाईसा, मंसाराम, सींगाराम, सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहे।