
आबूरोड,( सिरोही) रिपोर्ट- सविता बेन गरासिया (Kotdatimes.com)
पर्यावरण के उपहार पलाश के फूल ऊपर से सड़क किनारे गिर कर राहगीरों को दे रहे सुकून।
ऋतु अनुसार प्रकृति अपना रंग बदलती है। ऐसा ही क्षेत्र के सड़क मार्ग के आसपास की पहाड़ियों एवं इर्द गिर्द असंख्य पलाश के पेड़ों पर लगे फूल इस समय इस रूट पर गुजरने वाले यात्रियों और राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

आबूरोड – हाईवे -हनुमान टेकरी सांगणा -उपलागढ़ मार्ग के बीच स्वागत करते पलाश- फूल :-
इस मार्ग के रूट मार्ग पर गुजर रहे यात्रियों के लिए यह दर्शनीय छटा देखकर हर राहगीर देखता ही रहता है आसपास हरे पेड़ और नीचे यह फूल धरातल को भी कर रहे शृंगारित, कई राहगीर व वाहन में बैठे सवार यात्री रुक कर पलाश के फूलों का संग्रह कर उपयोग के लिए साथ ले जाते हैं।

अब पलाश के फूल नीचे भी गिर रहे हैं तो कुछ वृक्षों पर हरे पत्तों की हरीतिमा देखकर मन खुशमिजाज हो जाता है, आंखें प्रकृति के उपहार देखकर देखती ही रह जाती है।आने वाली ऋतु में अभी सूखे जलाशय तब बहना शुरू हो जाएंगे तो कल- कल की आवाज और भी सुहाना रूप बिखेरेगी।