
रिपोर्ट- विनोद कुमार(Kotdatimes.com)15/07/2021
आदिवासी राज्य की मांग को लेकर भारत भर में भीलप्रदेश मुक्ति मोर्चा,की और से आदिवासियों का अलग राज्य बनाया जाये इस मांग को लेकर आज ज्ञापन दिए गए है।

सिरोही यूनिट के बैनर तले अलग”भीलप्रदेश राज्य” बनाने के लिए इस जिले के सभी ब्लॉकों में आदिवासी गणवीरो ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। इसमें आदिवासी आदिवासियत को समझने वाले युवाओ की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

