
रिपोर्ट-कोटडा टाइम्स पाठक (kotdatimes.com)
पंचायत आम चुनाव 2020 कोटड़ा प्रधान के लिए 19 पंचायत समिति सदस्यों में 11 वार्ड पर भाजपा व 8 वार्डो में कॉंग्रेस ने जीत हाँसिल की थी ।
भाजपा ने सुगना देवी / सुरेश को अपना प्रधान प्रत्याशी बनाया , कॉंग्रेस ने ललिता गरासिया/ रूपा को प्रधान पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाया था । भाजपा से बागी प्रत्याशी कोकिला / हिम्मत लाल तावड़ ने निर्दलीय नामांकन भरने से त्रिकोणीय मुक़ाबले की सम्भवना होने से कॉंग्रेस अपना बोर्ड बना सकती थी लेकिन अंतिम समय मे कॉंग्रेस प्रत्याशी ललिता गरासिया ने अपना नामांकन वापस ले लिया जिससे प्रधान पद के लिए भाजपा की सुगना देवी व भाजपा से बागी निर्दलीय उम्मीदवार कोकिला में हुए मतदान में भाजपा ने 1 वोट से जीत हाँसिल की ।
मतदान में कुल 19 मत में से 10 मत भाजपा प्रत्याशी सुगना देवी को प्राप्त हुए । निर्दलीय प्रत्याशी कोकिला को 9 मत प्राप्त किये।