
रिपोर्ट – अकरम जी कोटड़ा :- क़स्बा मुख्यालय स्थित पुलिस थाने पर रविवार सवेरे 3 जीपो में अंदर व् ऊपर बैठकर दर्जनों हथियारबंद महिलाये व् पुरुष अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए आ पहुँचे इन लोगो द्वारा कोटड़ा थाने पर अपने गांव के कुछ लोगो द्वारा उनके परिवार के साथ मारपीट करने व् रोजाना रात को इनके क्षेत्र में उत्पात मचाने को लेकर कोटड़ा पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज करवाई गयी। ये सिलसिला 19 अगस्त को घटित एक घटना के बाद शुरू हुआ जब रेशमा पिता देवा खैर नामक युवक की मुर्त्यु उसके ससुराल में नदी में डूब जाने से हो गई थी मूर्तक के परिवार ने उसकी मूर्त्यु के लिए उसके बुम्बरिया जाती के ससुराल पक्ष के लोगो को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस व् मौतबिरो के अथक प्रयासों के बाद दोनों पक्षों के बीच मौताणा के रूप में लगभग 9 लाख रूपए तय किये जाने व् जाल के रूप 50 हजार की राशि अदा किये जाने के बाद ही शव का दाह संस्कार किया गया था साथ ही पुलिस द्वारा कार्यवाही कर आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था उसके बाद से ही म्रतक पक्ष के परिजन रोजाना आरोपी पक्ष के लोगो पर धावा बोल रहे है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात भी जबरदस्त पथराव होने व् कथित रूप से गोली चलने के बाद ही बुम्बरिया जाती के ये लोग सुरक्षा गुहार लेकर कोटड़ा पहुंचे है।पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों की खिलाफ मुकदमा।दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया है।