
रिपोर्ट – अकरम जी 13/9/2020(Kotdatimes)
कोटडा:- जनजाति बाहुल्य तहसील में समग्र विकास का काम करने वाली सेवा मंदिर संस्थान द्वारा उपखण्ड मुख्यालय की 641 बच्चियों को शैक्षणिक व स्वच्छ्ता किट उपलब्ध करवाए जा रहे है। इस कार्यक्रम का सुभारम्भ आज स्थानीय विधायक बाबूलाल खराड़ी, कोटड़ा विकास अधिकारी धनपत सिंह राव ,व सेवा मन्दिर के वरिष्ठ कार्यकर्ता नारायण लखारा ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया। सेवा मन्दिर के कार्यकर्ता मोहम्मद अकरम ने बताया कि कोटड़ा तहसील की 37 स्कूलों से कक्षा 8,9 व 10 में अध्ययनरत 641 बच्चियों को यह सामग्री प्लान इंडिया, व बार्कलेज के सहयोग से सेवा मन्दिर द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है।

इस कीट में बच्चियों के लिए मास्क ,सैनेटरी पैड ,साबुन, अंग्रेजी व हिंदी की व्याकरण के अलावा रजिस्टर व ज्योमेट्री बॉक्स है,यह सामग्री वैश्विक महामारी कोरोना के समय इन बालिकाओ के लिए मददगार साबित होगी।इस अवसर पर विकास अधिकारी धनपत सिंह राव ने बच्चियों को कोरोना सक्रमण से बचाव ,व रखी जाने वाली सावधानियों के साथ ही मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही विकास अधिकारी ने मुश्किल दिनों में समाज मे जो भ्रांतिया लड़कियों व महिलाओं के प्रति फैली है उस पर बालिकाओ को सही जानकारी दी।इस अवसर पर सेवा मंदिर से ,नारायण लाल लखारा,शेर सिंह, पल्लवी घोष,रविशंकर,ममता गरासिया ,हरिदेव पारगी,सुमन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।