
रिपोर्ट – कोटडा टाइम्स पाठक (kotdatimes)
30/12/2020
इस संगठन द्वारा इस पहल के करने के बाद एक मेसेज जो नीचे है वह सभी लोगो तक पहुंचा और इस परिवार की इस संगठन के लोगो द्वारा मदद की गई ।
अपील
होमा राम पिता श्री जोवना गांव कुंडाल ग्राम पंचायत खाखरिया जिसके घर में अचानक किसी तरीके से आग लगने से पूरा मकान जल गया था जिसमे 17000 हजार रुपए और 15 कुंटल गेहूं और सात बोरी मक्का जलकर राख हो गया ।

होमा राम को अपनी सहायता कर आर्थिक मदद देवे।
उनका खाता खुलवाकर आपको शेयर किया है
खाता धारक का नाम- होमा राम
खाता संख्या- 0749001700606828
IFSC कोड- PUNB0074900
उनकी मदद करे। लीस्ट में नाम जोड़े या रुपये खाते में ट्रांसफर कर ग्रुप में स्क्रीन शॉट भेजें।
- श्री बनवारी लाल बुम्बरीया -1000
- श्री दिनेश जी गरासिया – 501
- श्री पुष्कर गोराणा ,झाड़ोल -501
- श्री अशोक डिंडोर, फलासिया – 1101
- राजस्थान आदिवासी संघ (युवा इकाई), उदयपुर- गेंहूँ-50kg, चावल-5kg, तेल-1kg,कंबल-5, स्वेटर-5 देने की घोषणा
- श्री दीपक कुमार अहारी- 501
- श्री प्रदीप भगोरा – 500
- श्री इंजी. प्रशांत रोत – 501
- श्री सी.एल.परमार -1000
- जय माँ ईडाणा डेरी फार्म – 2100 गेंहू-50kg
- श्री लोकेश जी खैर – 501
- श्री अमृत जी – 501
- श्री जगदीश पारगी – 501
- श्री चुन्नी लाल डाबी -201
- श्री मांगीलाल गरासिया – 501
- श्री बंटी गोगन – 251
- श्री बंशी लाल बुम्बरिया -1000
- श्री अमृत खैर – 500
- श्री सुरेश कुमार पारगी – 251
- श्री निर्भय सिंह – 500
- श्री मनसुख डामोर- 500
- श्री बाबू लाल पारगी- 501
- श्री राजेन्द्र कुमार कटेरिया- 501
- श्री रितेश मीणा- 500
- श्री रोशन लाल खैर- 101
- श्री नारायण लाल वडेरा- 501
- श्री गोपाल सिंह गरासिया- 501
- श्री राकेश हिरात – 2100
इस परिवार की आप भी मदद कर सकते है। कोटडा टाइम्स भी आपसे इस परिवार की मदद करने की अपील करता है ।