
रिपोर्ट – विनोद कुमार (Kotdatimes)
1/7/2021
झाड़ोल
आज दिनाँक 01.07.2021 को झाड़ोल फ. में NH 58E के झाड़ोल बाईपास पेट्रोल पंप के पास चौराहा पर भील आदिवासी समुदाय के महान ऐतिहासिक महापुरुष भील राणा पुंजा जी की मुर्ति स्थापित करने एवं भील पुंजा चौराहा नामकरण कराने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पर झाड़ोल SDO गुंजन मेडम को भारतीय ट्राइबल टाइगर सेना BTTS ने ज्ञापन सौंपा !
