
रिपोर्ट- अकरम जी (Kotdatimes)
4/9/2020
कोटड़ा :- उपखण्ड मुख्यालय जो अब तक कोविड 19 के संक्रमण से महफूज रहा था यहाँ भी अब कोरोना वायरस पैर पसार रहा है। अब तक कोटड़ा में कुल 3 लोगो की रिपोर्ट पोसिटिव आ चुकी है तीसरा संक्रमित व्यक्ति पंचायत समिति कोटड़ा का लेखासहायक है ।जिसकी कोविड 19 की रिपोर्ट पोसिटिव आयी है,उन्होंने स्वयं अपनी रिपोर्ट का हवाला देते हुए उनके संपर्क में आने वाले लोगो को अपनी जाँच करवाने व एहतियात बरतने को कहा है। कल भी चिकित्सा विभाग द्वारा कोटडा में 60 लोगो की सैंपलिंग लेने का काम किया था जिसकी रिपोर्ट कल तक आएगी